Babar Azam Slow batting in BBL: बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बहुत गुस्सा आया. गिलक्रिस्ट ने कहा कि बाबर कोई पावर हिटर नहीं हैं. उन्हें पावर गेम के लिए नहीं जाना जाता. वह विस्फोटक बैटिंग नहीं करते लेकिन उन्हें ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है.
बिग बैश लीग (Big Bash League) का 18वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मार्वल स्टेडियम में खेला गया. बाबर आजम (Babar Azam) के नाबाद अर्धशतक की मदद से सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न को 6 विकेट से हरा दिया. मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सिडनी ने 5 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. मेलबर्न के लिए पारी की शुरुआत करने आए जोश ब्राउन ने 19 गेंद पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली. इसके अलावा जेक-फ्रेजर-मैकगर्क ने 29 गेंद पर 38 और हसन खान ने 29 गेंद पर 39 रन की पारी खेली.

बाबर आजम ने खेली धीमी पारी, गिलक्रिस्ट को आया गुस्सा.
‘बाबर आजम को ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है’
एडम गिलक्रिस्ट इस समय बीबीएल में फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने बाबर आजम के रवैये को देखकर कहा कि जो वह पैंतरा अपनाते हैं हर गेंद पर एक रन लेने का, ये उनके जोड़ीदार पर बिना वजह दबाव डालता है. बाबर अपने पावर-गेम के लिए नहीं जाने जाते. वह विस्फोटक पारी नहीं खेलते, उन्हें ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है. वह ऐसा नहीं कर सकते कि खुद एक एक रन लें और अपने जोड़ीदार पर बड़े शॉट खेलने की जिम्मेदारी डाल दें.’
बाबर आजम ने चार चौके और एक छक्का लगाया
सिडनी सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. जेक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुईस, और हेडेन केर ने 2-2 विकेट लिए. 165 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आजम ने नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी खेली. 46 गेंदों की पारी में बाबर ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए डेनियल हग्स 30 के साथ 46, मोइजेज हेनरिक 28 के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 और जोएल डेविस 34 के साथ नाबाद 51 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. जोएल डेविस की पारी काफी अहम रही. उन्होंने मात्र 15 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली. सिडनी सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. मेलबर्न सटार्स की ओर से गुरिंदर संधु सबसे सफल गेंदबाज रहे. 4 ओवर में 23 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.