T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार (31 दिसंबर) को टीम का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का कमान अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान को सौंपा गया है। राशिद खान की टीम में कई अनुभवी खियालड़ियों से लेकर कई नए चेहरे को मौका मिला है। टीम में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और ऑलराउंडर गुलबदीन नायब जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेली जाएगी। पहला मैच 7 फरवरी को और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम
अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई शामिल हैं।
अफगानिस्तान अपना पहला मैच 8 फरवरी 2026 को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। अफगानिस्तान को पूल-D में शामिल किया गया है। पूल-D में अफगानिस्तान के अलावा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और कनाडा की टीमें शामिल हैं।
अफगानिस्तान ने फजलहक फारूकी, ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के अलावा, राशिद खान और अब्दुल्ला अहमदजई जैसे खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचा था। पहली बार वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचा था।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.