Aman Khan Leaks World Record 123 In 10 Overs: विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के कप्तान अमन खान ने झारखंड के खिलाफ 10 ओवर में 123 रन देकर लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे महंगा स्पेल डाला. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 40 लाख देकर खरीदा है.
अमन को आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा है. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. पुडुचेरी के कप्तान ने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेगा. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसु के किसी लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछले हफ्ते बिहार के खिलाफ नौ ओवर में मोसु ने 116 रन दिए थे.

अमन ने बढ़ाई सीएसके की टेंशन
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ अमन 10 ओवर का कोटा पूरा करने वालों में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे. 10 ओवर में 2 वाइड डाला और 123 रन देने के बाद सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाए. उनके अलावा जयंत यादव ने 10 ओवर में सिर्फ 50 रन दिए और 1 विकेट झटका. वहीं सागर उदेशी ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 63 रन देने के बाद एक विकेट अपने नाम किया. इतने सारे रन वनडे में लुटाने के बाद टी20 में उतारने से पहले सीएसके की टीम चिंता में होगी.
झारखंड ने पुडुचेरी के खिलाफ बनाए कितने रन
पुडुचेरी की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए झारखंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 368 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. कप्तान कुमार कुशाग्र ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए जबकि अनुकूल रॉय ने 98 रन की नाबाद पारी खेली. मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई और काफी पीछे रह गई. झारखंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें राजदीप सिंह ने 3/47 और अनुकूल रॉय ने 2/58 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. अनुकूल रॉय के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में 133 रन से शानदार जीत दर्ज की.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.