Yograj Singh statement on Arjun Tendulkar batting: योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर के बैटिंग टैलेंट की तारीफ की है. उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा है कि कोचों को डोमेस्टिक क्रिकेट में उनकी बॉलिंग के बजाय बैटिंग स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने ओपनिंग की थी. हालांकि, वह 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.
अर्जुन तेंदुलकर को लेकर किसने किया दावा.
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे थे. भले ही इस मुकाबले में वह 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से 5 जबरदस्त चौके देखने को मिले. उनके इस बैटिंग प्रमोशन के बाद योगराज सिंह ने बड़ा दावा करते हुए अर्जुन तेंदुलकर की बैटिंग स्किल्स की सराहनी की है. योगराज सिंह ने कहा है कि वह एक टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में कोचों को उनकी गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर आमतौर पर अपनी गेंदबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, फिलहाल वह अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए अब तक वह असरदार साबित हुए हैं. तीन मैचों में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं है. मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने जमकर रन लुटाए थे.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें