Arjun Tendulkar wicketless: अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से खेलते हुए अपनी पुरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी में बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर में 78 रन लुटा डाले और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में तीन मैच खेले हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने गोवा के गेंदबाजों की गेंदों पर खूब रन बनाए. 27 साल के दांए हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने 75 गेंदों पर 157 रन की पारी खेली. सरफराज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 8 विकेट पर 444 रन बनाए. गोवा ने 445 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनिंग में अर्जुन तेंदुलकर को भेजा. जिन्होंने शुरुआत तो विस्फोटक की लेकिन वह कश्यप बाकले के साथ बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. अर्जुन ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं. गोवा की पूरी टीम 9 विकेट पर 357 रन ही बना सकी. अर्जुन के लिए अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी कुछ खास नहीं रहा है. पहले राउंड में अर्जुन नहीं खेले थे.

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिले विकेट.
अर्जुन तेंदुलकर की विजय हजारे ट्रॉफी में परफॉर्मेंस
इससे पहले, अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में महज एक रन बना पाए थे. जबकि गेंद से भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने 6 ओवर में 58 रन दिए थे वहीं सिक्किम के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 26 गेंद पर 19 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने 9 ओवर में 49 रन लूटाए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए.
आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलेंगे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. एलएसजी ने ट्रेड के तहत अर्जुन को अपने साथ जोड़ा. अर्जुन को पाने के लिए एलएसजी ने मुंबई को शार्दुल ठाकुर से ट्रेड किया. शार्दुल पहले एलएसजी टीम में थे. अर्जुन लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 25 विकेट दर्ज है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.