Ben Stokes Test Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले आउट हो गए. स्टोक्स को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे अंग्रेज कप्तान कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
हालांकि, सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क अंग्रेज कप्तान पर भारी पड़े. स्टोक्स ने पारी में 11 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए. स्टोक्स को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 14वीं बार बेन स्टोक्स को किया आउट
टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को 14वीं बार आउट किया. स्टोक्स के करियर में स्टार्क उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इन आंकड़े से साफ पता चलता है कि स्टोक्स ने जब भी मिचेल स्टार्क का सामना किया, उन्हें खेलने में दिक्कत हुई है. इस मामले में स्टार्क ने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने स्टोक्स को कुल 13 बार आउट करने का कारनामा किया है.
अश्विन और स्टार्क के अलावा टेस्ट में कुछ और ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ स्टोक्स ने सबसे ज्यादा बार हथियार डाले हैं. इस लिस्ट में नाथन लायन तीसरे नंबर हैं. नाथन लायन ने टेस्ट में स्टोक्स को कुल 10 बार आउट किया. इसके अलावा भारत के दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को कुल 8 बार अपना शिकार बनाया है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.