ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले पिछले साल दिसंबर में बॉन्डी बीच हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई है. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मददगारों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर मदद पहुंचाने वालों लोगों के लिए तालियां बजाई.
इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर अहमद अल अहमद के लिए तालियां बजाई. अहमद अल अहमद ने अपनी जान जोखिम डालकर बंदूकधारी हमलावर को पकड़ा था. अहमद के हाथ में पट्टी थी और वो अभी भी चोटिल थे, उन्होंने दिल पर हाथ रखकर भावुक होकर लोगों का अभिवादन किया.
कौन हैं अहमद अल अहमद?
अहमद अल अहमद का जन्म सीरिया में हुआ है. बाद में वे ऑस्ट्रेलिया में बस गए. अहमद दो बच्चों के पिता हैं. उन्होंने हमले के दौरान एक बंदूकधारी को पकड़ने में मदद की थी. उनके साथ चाया डाडोन भी थीं, जिन्हें दो छोटे बच्चों को बचाते हुए पैर में गोली लगी थी. डाडोन बैसाखी के सहारे आईं और उनकी भी पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान सिडनी स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर बॉन्डी बीच के 15 पीड़ितों के नाम को फ्लैश किया गया.
अहमद और चाया डाडोन को सम्मानित किए जाने के बाद इंटेंसिव केयर पैरामेडिक्स, रॉयल प्रिंस अल्फ्रेड, सेंट विंसेंट अस्पतालों के डॉक्टर, लाइफसेवर्स और लोकल पुलिस ऑफिसर को भी सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ ने उस रात ड्यूटी पर न होते हुए भी मदद के लिए आगे आए थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन भी बाउंड्री पर खड़े होकर इन बाहुदरों के लिए तालियां बजा रहे थे. अंत में ग्राउंड अनाउंसर ने मददगारों का धन्यवाद किया और पूरे स्टेडियम में तालियां गूंज उठीं.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.