Australia To Drop Cameron Green from playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन एशेज के आखिरी मैच के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वेबस्टर और टॉड मर्फी को मौका देने के संकेत दिए.
मैकडोनाल्ड के मुताबिक, ग्रीन की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है. ग्रीन ने मौजूदा सीरीज के चार मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. वेबस्टर ने जनवरी 2025 में एससीजी पर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. पहली पारी में अर्धशतक लगाया था साथ ही दूसरी पारी में शुभमन गिल का विकेट भी लिया था. उन्होंने श्रीलंका में दो टेस्ट लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल और वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन मौजूदा एशेज के पहले चार मैचों में बेंच पर ही रहे हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2026 में बिका सबसे महंगा खिलाड़ी अगले ही दिन शून्य पर आउट हो गए थे.
वेबस्टर के अलावा स्पिनर टॉड मर्फी के भी सिडनी के में खेलने की उम्मीद है. मैकडोनाल्ड ने सोमवार को मेलबर्न में मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए अच्छी समस्या है (चयन को लेकर उलझन). लोग चयन पर बहस करेंगे. वे इस समय कैमरून (ग्रीन) की स्थिति और उनकी फिटिंग पर चर्चा करेंगे. हमें पता है कि हमारे पास एक क्वालिटी प्लेयर (वेबस्टर) है जो इंतजार कर रहा है. हमारे पास एक बल्लेबाजी क्रम है जो हम मानते हैं कि और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, इसलिए सिडनी टेस्ट से पहले हम इस पर चर्चा करेंगे.”
मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया कि एससीजी की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को चुन सकता है और वह देखना चाहते हैं कि मर्फी क्या कर सकते हैं. मैकडोनाल्ड ने कहा, “यह पहली बार है जब हमने (मेलबर्न में) स्पिनर नहीं चुना. यह कुछ ऐसा नहीं है जो हमें पसंद है. मुझे नहीं लगता कि आगे ऐसा होगा. मैं टॉड (मर्फी) को चुनना पसंद करूंगा. मैं देखना चाहता हूं कि वह क्या कर सकते हैं. हमें लगता है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं, और जब से वह कैंप के करीब आए हैं, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. हम उन्हें चुनना चाहेंगे,”
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.