कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता 7 फरवरी से शुरू हो रहे 20 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए कमिंस को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शामिल करेंगे. 32 साल के तेज गेंदबाज जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चूक गए थे, गंभीर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया है, “पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह गंभीर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनके टूर्नामेंट खेलने की उम्मीदें खत्म हो सकती हैं.”

पैट कमिंस 2021 में आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पहली टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. उन्होंने आखिरी बार 24 जून 2024 को ग्रोस आइलेट में भारत के खिलाफ 20 ओवर का मैच खेला था. उन्होंने अब तक 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 66 विकेट लिए हैं. हालांकि कमिंस ने पिछले 18 महीनों से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वह जोश हेजलवुड के साथ टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
कमिंस की तरह हेजलवुड भी इन दिनों चोट के कारण मैदान से बाहर हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह भारत और श्रीलंका में होने वाले इस छोटे फॉर्मेट के मेगा इवेंट के लिए फिट हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना अभियान 11 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगा. दो दिन बाद उसी मैदान पर जिम्बाब्वे से भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा ग्रुप बी मैच 16 फरवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ है और फिर 20 फरवरी को पल्लेकेले में ओमान से मुकाबला होगा.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.