मेग लैनिंग को महिला प्रीमियर लीगा 2026 में यूपी वॉरियर्स को कप्तान बनाया गया है. इस साल डब्ल्यूपीएल दो हिस्सों में होगा, पहला चरण नवी मुंबई में 9 से 17 जनवरी तक और दूसरा वडोदरा में 19 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा.
डब्ल्यूपीएल की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. मेग लैनिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं और तीनों बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं पाईं. फ्रेंचाइजी ने बताया कि कैप्री स्पोर्ट्स की यूपी वॉरियर्स ने 2026 डब्ल्यूपीएल सीजन से पहले मेग लैनिंग को टीम का कप्तान बनाया है. यूपी वॉरियर्स ने उन्हें नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था.

मेग लैनिंग को यूपी वॉरियर्स को कप्तान बनाया गया है.
मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए सात बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. जिसमें दो वनडे और पांच टी20 खिताब शामिल हैं. टीम के नए हेड कोच अभिषेक नायर ने कहा कि मेग का अनुभव उन्हें बाकी कप्तानों से अलग बनाता है. इस साल डब्ल्यूपीएल दो हिस्सों में होगा, पहला चरण नवी मुंबई में 9 से 17 जनवरी तक और दूसरा वडोदरा में 19 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा.
मेग लैनिंग ने 27 डब्ल्यूपील मैचों में 952 रन बनाए हैं. वह भारत की महिला प्रीमियर T20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कुल मिलाकर टी20 में लैनिंग ने छह टीमों ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली कैपिटल्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, लंदन स्पिरिट्स और ओवल इनविंसिबल्स (2026 से MI लंदन) के लिए 286 मैचों में 8460 रन बनाए हैं.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.