मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पलटवार के मूड में है. बीसीबी ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के उसके सभी मैच भारत की बजाए श्रीलंका में कराए जाएं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होगा.
बांग्लादेश को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज (7 फरवरी, 2026), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना है. उधर, बीसीसीआई सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 6 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को रद्द कर सकती है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ये फैसला ले सकती है.

आईसीसी की शरण में पहुंचा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड.
बीसीसीआई के कहने पर केकेआर ने मुस्ताफिजुर को किया बाहर
बांग्लादेश में मोम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई अंतरिम सरकार का डिप्लोमैटिक रवैया काफी अलग है और वह घरेलू अस्थिरता और भारत विरोधी भावना के बढ़ने से जूझ रही है. इसका असर खेलों पर भी पड़ा है, कुछ भारतीय धार्मिक समूहों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धमकी दी थी कि वे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को अपनी टीम से निकाल दें.
हिंदू अल्पसंख्यकों को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है
लोगों ने तर्क दिया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच मुस्तफिजुर को आईपीएल में चुनना गलत था. इस बीच, उनके आलोचकों ने कहा कि न तो मुस्ताफिजुर और न ही उनके किसी बांग्लादेशी साथी खिलाड़ी का हिंसा से कोई लेना-देना था, और क्रिकेट का इस्तेमाल राजनीतिक संदेश देने के तरीके के रूप में करने से सिर्फ खेल और एक अहम पड़ोसी देश के साथ देश की सॉफ्ट पावर को ही नुकसान होगा. हालांकि, शनिवार को पहले बीसीसीआई ने कहा कि उसने केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज़ करने का निर्देश दिया था, और फ्रेंचाइजी ने भी वैसा ही किया.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.