तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स से रिलीज करने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. अब इसको लेकर बांग्लादेश में भी जमकर राजनीति हो रही है. वहां की सरकार आईपीएल 2026 को लेकर कड़ा फैसला लेने के मूड में दिख रही है.
क्या बांग्लादेश में लगेगा IPL 2026 पर बैन?
बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर जाकर बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भारत की कैश-रिच लीग के सभी कवरेज को रोकने का अनुरोध किया. ऐसा तब हुआ जब बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर पर बैन लगाने का फैसला किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से गुजारिश की है कि बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को भी सस्पेंड किया जाए. हम किसी भी कीमत पर बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या खुद बांग्लादेश का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं.’

बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर बैन की बातचीत चल रही है.
BCB का क्या है रुख?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इस भावना से सहमत है. हालांकि, बीसीबी को अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. असल में, बीसीबी को अभी तक बीसीसीआई से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. सचिवालय मीडिया सेंटर में बांग्लादेश सचिवालय रिपोर्टर्स फोरम के दौरान, बांग्लादेश की आईएंडबी सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन से बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के सभी कवरेज को रोकने के नजरुल की गुजारिश के बारे में पूछा गया.
‘खेल में राजनीति’
इस स्थिति पर बात करते हुए रिजवाना ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, खेल में राजनीति लाई गई है.’ उन्होंने आगे कहा कि खेल देशों के बीच तनाव कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन भारत और बांग्लादेश में इसका उल्टा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हमें भी इस स्थिति में एक रुख अपनाने की ज़रूरत है.’ और बताया कि बांग्लादेश सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले कानूनी आधार पर क्या कर सकती है, इसकी समीक्षा कर रही है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.