Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर कई दिनों से अफवाहों का जो बाजार गर्म था, अब वो धीरे-धीरे शांत होता दिखाई दे रहा। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की करारी हार के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचनों का सामना करना पड़ा था।
कई लोग यह मानने लग गए थे कि आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी जगह VVS लक्ष्मण को हेड कोच बनाया जा सकता है। ऐसे में अफवाहों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया यह कॉन्फर्म कर दिया है कि दोनों में से कौन कोच रहेगा।
गौतम गंभीर बने रहेंगे टेस्ट टीम के कोच-देवजीत सैकिया
भारतीय टीम के हेड कोच को बदलने को लेकर कई दिनों से जो अफवाहों बाजार गर्म था, अब उसपर विराम लग गया है। जी हां, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘गंभीर का जब तक कॉन्ट्रैक्ट है तब तक वो टीम इंडिया के कोच पद पर बने रहेंगे।’ देवजीत सैकिया के VVS लक्ष्मण को लेकर भी साफ बोल दिया कि ऐसा कुछ नहीं।
‘कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण…’-देवजीत सैकिया
भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की अफवाहों पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से बात करते हुए कहा,’वर्तमान में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान गलत खबरें फैला रहे है। BCCI इन खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है और उसने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है। ये खबरें अटकलों और कल्पना पर आधारित हैं और पूर्ण रूप से गलत हैं और पूरी तरह से निराधार हैं।’
जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत आने वाली है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2026 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज है। इसके बाद न्यूजीलैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज भी है। टी20 सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप है।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.