Ben Stokes vs Marnus Labuschagne: एशेज यानी क्रिकेट की सबसे पुरानी लड़ाई. चार में से तीन टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी मुकाबला जीतकर इस सीरीज का अंत 3-2 से करना चाहती है, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स अगर विरोधियों से इस तरह भिड़ेंगे तो कहीं मामला उल्टा न पड़ जाए.
स्टोक्स पर नहीं लगेगा फाइन
दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए इंग्लैंड पर अपनी लीड 80 रन से ज्यादा कर ली है. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 384 रन के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 460 से ज्यादा रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ ने दमदार सेंचुरी ठोक चुके हैं. इससे पहले दूसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच एक तीखी बहस हो गई. टीवी स्क्रीन पर तो दोनों की तकरार गंभीर नजर आ रही थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि स्टोक्स पर औपचारिक कार्रवाई की संभावना कम है. इस घटना को मामूली माना जा रहा है और यह आईसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे से काफी नीचे है.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.