England equals India records: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच महज दो दिन में अपने नाम कर लिया. मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर भारत के एक रिकॉर्ड की बराबरी की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत और इंग्लैंड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों 35-35 टेस्ट मैच जीत चुके हैं.
मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली भारत के साथ ज्वॉइंट रूप से दूसरी टीम बन गई है. स्टोक्स एंड कंपनी ने भारतीय टीम की बराबरी कर ली है. भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 35-35 मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में 39 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर है.साउथ अफ्रीका ने 25 जबकि न्यूजीलैंड ने 21 टेस्ट मैच में डब्ल्यूटीसी में जीते हैं. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 852 गेंद में खत्म हो गया. गेंद के लिहाज से एशेज सीरीज का यह चौथा सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा.

इंग्लैंड और भारत ने डब्ल्यूटीसी में 35-35 टेस्ट जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 132 रन पर ढेर हो गई
पहली पारी में 152 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 132 रन पर आउट हो गई. इस तरह से उसने इंग्लैंड के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा. पहली पारी में 110 रन पर आउट होने वाले ने इंग्लैंड ने छह विकेट पर 178 रन बनाकर अपने हजारों धैर्यवान लेकिन वफादार ‘बार्मी आर्मी’ प्रशंसकों को उन्मादपूर्ण जश्न में डुबो दिया. एमसीजी की पिच पर तेज गेंदबाजों की तूती बोली. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. इंग्लैंड ने मैच के छठे सत्र में ही जीत हासिल की.

इंग्लैंड ने शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बना लिए थे
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की. पहले 10 ओवर में ही उसने बेन डकेट (34) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए ब्रायडन कार्स (06) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 70 रन बना लिए थे. स्कॉट बोलैंड ने जाक क्रॉली (37) और जैकब बेथेल (40) को आउट किया। इन दोनों ने हालांकि अहम योगदान दिया. क्रॉली ने डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 51 और बेथेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां की. जो रूट (15) और कप्तान बेन स्टोक्स (02) सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद जेमी स्मिथ (नाबाद 03) और हैरी ब्रूक (नाबाद 18) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस तरह से इंग्लैंड ने चार जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन और बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.