10 cricketers retires 2025: क्रिकेट की दुनिया से साल 2025 में कई इमोशनल पल देखने को मिले. दुनिया के 10 धुरंधर क्रिकेटर्स ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इनमें भारत के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी शामिल थे. वहीं न्यूजीलैंड से भी एक खिलाड़ी शामिल था जबकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के भी विस्फोटक क्रिकेटर्स ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से विदाई लेकर सबको हैरान कर दिया.
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. गुप्टिल ने 38 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की. 14 साल के इंटरनेशन क्रिकेट करियर में गुप्टिल ने 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मुकाबले खेले. दाएं हाथ के बल्लेबाज गुप्टिल ने टेस्ट में तीन शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2586 रन बनाए जबकि वनडे में 7346 जुटाए. गुप्टिल ने वनडे में 18 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. टी20 इंटरनेशनल में गुप्टिल के नाम 3531 रन दर्ज हैं जिसमें दो शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.

बांग्लादेशी के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने पहले जुलाई 2023 में संन्यास ले लिया था, लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर उन्होंने 24 घंटों में ही संन्यास से वापसी कर ली. इसके बाद जनवरी 2025 में उन्होंने एक बार फिर संन्यास का ऐलान किया. तमीम बांग्लादेश की तरफ से 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के ओपनर तमीम ने 5134 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.वनडे में इस बल्लेबाज के नाम 8357 रन हैं. तमीम ने वनडे में 14 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी जड़ी.टी20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम 1758 रन हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने संन्यास के ऐलान के साथ करीब डेढ़ दशक तक चले शानदार करियर का अंत इसी साल किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मुकाबलों में 19 शतकों के साथ 7,195 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 5 वनडे मैच भी खेले.
Add News18 as
Preferred Source on Google

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान (Wriddhiman Saha) ने साल 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वह नवंबर 2014 में भारत की तरफ से आखिरी बार वनडे खेलने उतरे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में टेस्ट के तौर पर खेला था. साहा ने देश के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1353 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 41 रन दर्ज हैं.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने फरवरी 2025 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट का शतक पूरा किया. उन्होंने 100 टेस्ट में 16 शतक के साथ 7,222 रन बनाए, जबकि 50 वनडे मुकाबलों में 1,316 रन जुटाए.

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जून में महज 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबकों हैरान कर दिया.बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले.

भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने जून 2025 में संन्यास की घोषणा करते हुए करीब 2 दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. उन्होंने भारत की तरफ से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 43 विकेट हासिल किए.

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टी20 लीग को प्राथमिकता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 60 वनडे, 58 टी20 और 4 टेस्ट मुकाबले खेले.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सितंबर में संन्यास के ऐलान के साथ 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत किया. 6 फीट 2 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की ओर से 62 टेस्ट मुकाबलों में 2,034 रन के साथ 192 विकेट हासिल किए. इसके अलावा, उन्होंने 122 वनडे मुकाबलों में 1,524 रन बनाने के साथ 173 विकेट निकाले. वोक्स ने इस देश के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 147 रन बनाने के साथ 31 विकेट भी अपने नाम किए.

भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सितंबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में 76 टेस्ट, 64 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें कुल 156 विकेट हासिल किए.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.