इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के शुरू में होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. हाल ही में टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए जमकर पैसा लुटाया गया, लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड के ये पांच ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी रहे हैं जो शानदार इंटरनेशनल करियर के बावजूद कभी आईपीएल में नहीं खेल पाए.
इंडियन प्रीमियर लीग का इस बार 19वां सीजन खेला जाएगा. इस लीग में दुनिया का कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं होगा जो नहीं खेलना चाहता हो, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनका इंटरनेशनल करियर तो बेहद शानदार रहा, लेकिन उनकी बदकिस्मती ऐसी रही कि वह कभी इस लीग में नहीं खेल पाए.

दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर में से एक ब्रायन लारा का करियर शानदार रहा है, लेकिन उन्हें कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, लेकिन तब तक लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि उन्होंने 2011 की आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. लारा ने बाद में आईपीएल में कोचिंग और कमेंट्री की भूमिका जरूर निभाई, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर वह कभी इस लीग में नहीं खेल पाए.

इस लिस्ट में एलिएस्टर कुक का भी नाम शामिल है. मॉर्डन डे क्रिकेट में कुक एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज रहे, लेकिन उन्होंने टी20 फॉर्मेट में वह कभी रंग नहीं जमा पाए. कुक को भी शायद ये पता था कि वह फटाफट क्रिकेट में फिट नहीं बैठते हैं, शायद इसलिए भी वह खुद आईपीएल के लिए कभी तैयार ही नहीं कर पाए, जिसके कारण वह इस लीग में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज में से एक जेम्स एंडरसन भी आईपीएल में कभी नहीं खेल पाए. एंडरसन ने कई बार नीलामी में अपना नाम ही नहीं भेजा क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में अपने करियर को और बढ़ाना चाहते थे. हालांकि, 2025 की नीलामी के लिए उन्होंने पहली बार अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे.

जेम्स एंडरसन की तरह स्टुअर्ट ब्रॉड भी ऐसे ही खिलाड़ी रहे, जिनका इंग्लैंड के लिए करियर बहुत ही शानदार रहा, लेकिन वह कभी आईपीएल में नहीं खेल पाए. साल 2011 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह नहीं खेल पाए. उसके बाद, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का नेतृत्व करने और अपनी गेंदबाजी की धार बनाए रखने के लिए आईपीएल के ऊपर इंग्लिश काउंटी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता दी.

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम भी उन खिलाड़ियों में से रहे हैं, जिन्हें कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने लगभग हर साल आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम भेजा, लेकिन हर बार वे अनसोल्ड रहे. रहीम बांग्लादेश के लिए टी20 में काफी सफल रहे हैं, लेकिन आईपीएल का दरवाजा उनके लिए कभी नहीं खुला.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.