Devdutt Padikkal back to back centuries in VHT: युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों में डील कर रहे हैं. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका. इसी के साथ देवदत्त पडिक्कल ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की दावेदारी भी पेश की.
झारखंड के खिलाफ बड़ी शतकीय पारी खेलने के बाद देवदत्त पडिक्कल का बल्ला केरल के खिलाफ भी गरजा. रनों का पीछा करते हुए ओपनिंग करने आए इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 124 रन ठोक टीम को मुकाबला जिताया. पडिक्कल ने 12 चौके और तीन छक्कों वाली अपनी इस पारी में 90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. खराब शुरुआत के बाद पडिक्कल ने करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 223 रन की बड़ी साझेदारी की. करुण नायर ने नाबाद 130 रन बनाए.

पडिक्कल के इस टूर्नामेंट में प्रचंड फॉर्म की शुरुआत झारखंड के खिलाफ मुकाबला से हुई, जहां उन्होंने 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी बैटिंग की. पडिक्कल के बल्ले से 147 रन निकले थे. उन्होंने 118 गेंदों की इस पारी में 10 चौके और सात छक्के लगाकर कर्नाटक के लिए जीत की नींव रखी.

पडिक्कल का यह लिस्ट-ए क्रिकेट में 11 शतक है. इस पारी के साथ उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 35 मैचों में 83 से ज्यादा की औसत से 2342 रन बना लिए हैं. पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 11 शतक के अलावा 12 अर्धशतक भी बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके 2282 रन विजय हजारे ट्रॉफी में 94 से ज्यादा की औसत से आए हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

देवदत्त पडिक्कल ने इस शानदार फॉर्म के साथ ही भारत की वनडे टीम की दावेदारी भी पेश कर दी है. चोट के चलते श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में उन्हें मौका मिल सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल के लगातार दो शतक सही समय पर आए हैं, क्योंकि जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है.

सेलेक्टर्स ने अक्सर वनडे टीम में खाली जगहों को भरने के लिए घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर भरोसा किया है और लिस्ट ए क्रिकेट में पडिक्कल की निरंतरता एक मजबूत दावा पेश करती है. उनकी लंबी बैटिंग करने, चेज को कंट्रोल करने और दबाव वाली स्थितियों को संभालने की क्षमता 50 ओवर के फॉर्मेट को पूरा करती है. पडिक्कल ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. वह भारत के लिए दो टेस्ट और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.