MS Dhoni at Salman Khan Birthday Party: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज 60 साल के हो चुके हैं. पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर शुक्रवार देर रात सलमान ने जन्मदिन धूम-धाम से मनाया. उनके इस दिन को और खास बनाने के लिए परिवार समेत बॉलीवुड के कई एक्टर भी पार्टी में मौजूद रहे. सलमान की बर्थडे पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी भी परिवार संग शामिल हुए. धोनी ने इस पार्टी में अपने मस्तमौला अंदाज से महफिल लूटी. अंदर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें धोनी सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने देर रात पैपराजी के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. सलमान के फार्महाउस में भी उनके बर्थडे पर जोरदार सेलिब्रेशन हुआ. इस खास मौके पर उनके पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान, सोहैल खान समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट टीम के लेजेंडरी कप्तान एमएस धोनी भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन में पहुंचे. सलमान के पनवेल फार्महाउस में यह सेलिब्रेशन हुआ. धोनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ भाईजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

जैसे ही धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अपनी कार से पनवेल फार्महाउस के बाहर पहुंचे तो फैंस और पैपराजी की भारी भीड़ खुशी से झूम उठी और दिग्गज कप्तान की कार को चारों ओर से घेर लिया. यह नजारा देख धोनी भी मुस्कुराने लगे. फैंस धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और ‘माही भाई! माही भाई!’ के नारे लगा रहे थे. हालांकि, किसी तरह धोनी की कार फार्महाउस में एंटर हुई.
Add News18 as
Preferred Source on Google

बता दें कि धोनी सलमान के अच्छे दोस्त हैं. सलमान 2024 में धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके साथ मौजूद थे. अब धोनी सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे, जहां वेन्यू के अंदर दोनों को एक साथ पोज देते हुए देखा गया. पनवेल फार्महाउस के अंदर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें धोनी येलो जैकेट पहने हुए सलमान खान के साथ खड़े हैं. अपने-अपने क्षेत्र के दोनों दिग्गज इस फ्रेम में लाजवाब लग रहे हैं.

धोनी ने सलमान की पार्टी को खूब एन्जॉय किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने अपने मस्तमौला अंदाज इस पार्टी में महफिल लूटी. धोनी काफी खुश नजर आए. सूत्रों ने बताया यह भी बताया कि वे काफी देर तक पनवेल फार्महाउस में रुके. इतना ही नहीं धोनी ने सलमान के गानों पर डांस भी किया. धोनी की सलमान खान के साथ एक ग्रुप फोटो भी सामने आई है, जिसमें उनकी पत्नी साक्षी भी साथ हैं.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.