5 young indian cricketers 2025: वैभव सूर्यवंशी से लेकर अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया. अभिषेक शर्मा ने जहां भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए और घरेलू टी20 में खूब रन बनाए वहीं वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक से शुरुआत के बाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड में जाकर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 (IPL) में डेब्यू किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 35 गेंदों पर शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.उन्होंने यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़ने के बाद हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रनों की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

बाएं हाथ के ओपन वैभव सूर्यवंशी ने इस साल यूथ टेस्ट के 4 मुकाबलों में 31.85 की औसत के साथ 223 रन बनाए. वहीं, 12 यूथ वनडे मुकाबलों में 57.50 की औसत के साथ 690 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस साल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब धूम मचाई.बाएं हाथ के ओपनर ने साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में 21 मैच खेले. 25 साल के इस ओपनर ने 42.95 की औसत के साथ 859 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के हीरो रहे, जिन्होंने 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. अभिषेक से आगामी टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं. अभिषेक इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं.

झारखंड के 21 वर्षीय खिलाड़ी कुमार कुशाग्र (Kumra Kushagra) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से चमक बिखेरी है. कुशाग्र ने 10 मुकाबलों में 60.29 की औसत के साथ 422 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 22 छक्के शामिल रहे. इस दौरान कुशाग्र ने नाबाद 84, नाबाद 86 और 81 रन की पारियां खेलीं. फाइनल मैच में 81 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने झारखंड को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

24 वर्षीय तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के 11 मुकाबलों में 17.18 की औसत के साथ कुल 22 विकेट हासिल किए. झारखंड की तरफ से खेलते हुए फाइनल मैच में सुशांत ने 27 रन देकर 3 विकेट निकाले थे.

25 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 मुकाबले खेलते हुए 17.67 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 8 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए थे.कंबोज टीम साथियों के बीच एके 47 के नाम से फेमस हैं.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.