Imad Wasim Sannia Ashfaq Divorce: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम ने सानिया अशफाक से शादी तोड़ दी है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इमाद वसीम ने तलाक की जानकारी दी. इमाद वसीम और सानिया अशफाक ने 6 साल पहले 2019 में शादी की थी. सानिया अशफाक अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रही हैं.
इमाद वसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद और पिछले कुछ सालों से बार-बार हो रहे झगड़ों के कारण जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका, मैंने तलाक के लिए अर्जी दी है. मैं सभी से ईमानदारी से रिक्वेस्ट करता हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और कपल की कोई भी पुरानी फोटो इस्तेमाल या शेयर न करें. कृपया आगे से उन्हें मेरी पत्नी कहकर भी संबोधित न करें.’

इस तलाक की वजह इमाद वसीम का सानिया अशफाक को धोखा देना बताया जा रहा है. बताते चलें कि इमाद वसीम को कई मौकों पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर नायला रजा के साथ स्पॉट किया गया है. उनके कई वीडियो सामने आए, जिसके बाद सानिया अशफाक के साथ उनके तलाक की अटकलें शुरू हुईं. सानिया ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसे पोस्ट किए, जो इमाद के साथ उनके रिश्ते में घटास की खबरों पर मुहर लगाते दिखे.

इमाद वसीम और सानिया अशफाक की शादी 2019 में हुई थी. इस्लामाबाद के शाह फैसल मस्जिद में दोनों ने निकाह किया था. इमाद और सानिया की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. सानिया और इमाद 2018 में एक-दूसरे के करीब आए, जब पाक क्रिकेट टीम इंग्लैंड टूर पर थी. दोनों की प्रेम कहानी लंदन की सड़कों से शुरू हुई और जल्द ही एक-दूसरे को डेट भी करने लगे.
Add News18 as
Preferred Source on Google

शादी के बाद उन्होंने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें कई नामी क्रिकेटर और पॉपुलर सेलिब्रिटी शामिल हुए थे. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में घटास आने लगी और अब दोनों के रास्ते जुदा हो गए.

सानिया अशफाक ब्रिटिश मूल की पाकिस्तानी महिला हैं. उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ. वह ब्रिटेन में ही पली बढ़ी हैं. उनकी स्कूलिंग और अपनी सारी पढ़ाई लिखे वहीं से की.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.