Mohammed Shami News: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो टीम से बाहर और अब शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को भारतीय चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा नोटिस में मोहम्मद शमी और मोहम्मद कैफ, दोनों भाइयों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोग के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह समन सोमवार, 5 जनवरी को जारी किया गया। आइए जानते आखिर क्यों चुनाव आयोग ने दोनों भाइयों को समन भेजा है।
चुनाव आयोग द्वारा नोटिस में मोहम्मद शमी और मोहम्मद कैफ, दोनों भाइयों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोग के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह समन सोमवार, 5 जनवरी को जारी किया गया। आइए जानते आखिर क्यों चुनाव आयोग ने दोनों भाइयों को समन भेजा है।
मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने क्यों नोटिस भेजा?
दरअसल, मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में शुरू हुई मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े एक मामले तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शमी को पहले ही पेस होना था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी मैच में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच सके थे। इसलिए चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा और 9 से 11 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शमी का नाम कोलकाता नगर निगम (KMC) के वार्ड नंबर 93 में वोटर के तौर पर मौजूद है। हालांकि, शमी का जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ है, लेकिन वो लंबे समय से कोलकाता के स्थायी निवासी के रूप में रहे हैं। शमी के अलावा, उनके भाई के मतदाता गणना प्रपत्र में वंशावली मैपिंग में भी दिक्कतें आई हैं, जिसके चलते दोनों को चुनाव आयोग के सामने पेश होने को कहा गया है।
मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ का मामला उस समय में आया है, जब पूरे पश्चिम बंगाल में विशेष गहन समीक्षा (Special Intensive Revision–SIR) जारी है। राज्य में पहले से ही इसे लेकर घमासान चल रहा है। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनाम चुनाव आयोग और ममता बनर्जी केंद्र सरकार मुद्दा गरमाया हुआ है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार को पत्र भी लिखा था।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.