Damien Martyn in coma: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन मेनिन्जाइटिस के कारण कोमा में हैं. उनके साथ खेले पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन कोमा में, हालत नाजुक
नई दिल्ली. साल का अंत क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर लेकर आया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को मेनिन्जाइटिस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक इस वक्त वो कोमा में हैं. बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई कि 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज 54 साल के मार्टिन की तबीयत नाजुक है. उन्होंने 67 टेस्ट और 208 वनडे इंटरनेशनल में हिस्सा लिया, पिछले हफ्ते बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पुष्टि की है कि मार्टिन का मेनिन्जाइटिस का इलाज चल रहा है. ये उनके लिए बेहद जानलेवा भी हो सकता है. मेनिन्जाइटिस में दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की झिल्लियों में सूजन आ जाती है. टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज और मार्टिन के करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार से कहा, “उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिल रहा है. अमांडा (उनकी पार्टनर) और उनका परिवार सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता है.”
Lots of love and prayers sending @damienmartyn way . Keep strong and fighting legend . Love to the family xxx 🙏 ❤️