David Miller-Ryan Rickelton Video: एसए टी20 लीग 2025-26 के 10वें मैच में पर्ल रॉयल ने एमआई केपटाउन के खिलाफ सिर्फ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है. बैट और गेंद में कड़ी टक्कर वाले इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बीच मस्ती भी खूब सूर्खियां बटोरी रही है. मुकाबले में डेविड मिलर और रायन रिकेल्टन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैल रहा है.
एसए20 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रिकेल्टन ने तेजी के एक सिंगल पूरा करते हैं. गेंद मिलर के हाथ में जाती है और वो थ्रो करते हैं. इसी दौरान रिकेल्टन नॉन स्ट्राइक एंड पर दौड़ लगाते हुए डेविड मिलर के पास आकर रुकते हैं. फिर क्या था मिलर को मस्ती सूझी और उन्होंने रिकेल्टन को जमीन पर गिरा दिया. पहली नजर में तो ऐसा लगा कि ये लड़ाई है, लेकिन असल में दोनों खिलाड़ी मस्ती कर रहे थे. फैंस भी इस मस्ती को खूब पसंद कर रहे हैं.
कैसा रहा मैच का हाल?
वहीं मुकाबले की बात करें तो पर्ल रॉयल ने एमआई केपटाउन पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मुकाबले में पर्ल रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में एमआई केपटाउन की टीम ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद तक 180 रन ही बना सकी, जिससे उसे सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
सांस रोक देने वाली इस मैच में एमआई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे. वहीं पर्ल की तरफ से ये ओवर ओटनिल बार्टमैन करने आए. बार्टलेट ने इस ओवर में 13 रन खर्च कर पहले राशिद खान और फिर कगिसो रबाडा को आउट कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.