Desert Vipers win ILT20-4: इंटरनेशनल लीग20 के चौथे सीजन के फाइनल में डेजर्ट वाइपर ने खिताबी जीत हासिल की. डेजर्ट वाइपर की फाइनल में एमआई एमीरेट्स से टक्कर हुई, लेकिन सैम करन की कप्तानी वाली टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 46 रन से मुकाबले को अपने नाम किया.
टीम ने सिर्फ 26 रन के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर का विकेट गंवा दिया. इस विकेट के बाद एमआई के बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा. टीम के लिए सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन ने 27 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पोलार्ड ने 28 गेंद में 28 रनों की सुस्त पारी खेली.वहीं पारी की शुरुआत करने आए मुहम्मद वसीम ने 10 गेंद में 26 बनाए थे. इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए कमाल नहीं दिखा पाए, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
फाइनल में डेजर्ट की गेंदबाजी रही दमदार
फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर की गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही. टीम के लिए डेविड पायने और नसीम शाह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पायने ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि नसीम शाह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं खुजिमा तनवीर और उस्मान तारिक ने भी 2-2 विकेट निकालकर एमआई के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया.
सैम करन ने फाइनल में खेली कप्तानी पारी
एमआई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में डेजर्ट के कप्तान सैम करन ने धमाकेदार बैटिंग की. फखर जमां और जेसन रॉय की सधी हुई शुरुआत के बाद सैम ने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 51 गेंद में 74 रन कूट दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसके अलावा टीम के लिए मैक्स होल्डन ने 32 गेंद में 41 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा डैन लॉरेंस ने 23 और जेसन रॉय ने भी 11 रन बनाए.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.