Mahbub Ali Zaki died after collapsing in BPL: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी बांगलादेश प्रीमियर लीग मैच से कुछ ही देर पहले अचानक गिर गए. जिसके बाद उन्हें मैदान पर ही सीपीआर दिया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 59 वर्षीय जकी के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
महबूब अली जकी (Mahbub Ali Zaki) के अचानक बेहोश होने से मैदान के अंदर और आसपास मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. जबकि ढाका टीम के अधिकारियों ने कहा कि घटना से पहले जकी ने किसी भी स्वास्थ्य समस्या की शिकायत नहीं की थी. शनिवार को ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की के मैच से कुछ देर पहले स्टेडियम में बेहोश होने के बाद कई बीपीएल टीमों के खिलाड़ी सिलहट के एक अस्पताल पहुंचे.

महबूब अली जकी प्री मैच से पहले अचानक गिर गए.
ढाका कैपिटल्स ने किया भावुक पोस्ट
ढाका कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, ‘हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है किढाका कैपिटल्स फैमिली के प्रिय असिस्टेंट कोच ने हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद हमारा साथ छोड़ दिया है. हम इस क्षति से बहुत दुखी हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना.’
जकी ने पेसर तस्कीन अहमद की गेंदबाजी एक्शन पर काम किया
सिलहट टाइटन्स, नोआखली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के क्रिकेटर उन लोगों में शामिल थे जो घटना की खबर फैलने के बाद अल हरमैन अस्पताल गए थे. महबूब अली जकी उस समय सुर्खियों में आए जब 2016 में भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान तस्कीन अहमद के एक्शन पर सवाल उठने के बाद उन्होंने उनके साथ मिलकर काम किया. बीसीबी और बीसीबी गेम डेवलपमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच महबूब अली जकी के निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त किया. जिनका सिलहट में निधन हो गया. वह 59 साल के थे. जकी साल 2020 में बांग्लादेश की उस वर्ल्ड चैंपियन टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे जब उनकी टीम ने साल 2020 में अंडर 19 विश्व कप जीता था.

महबूब अली जकी एक पूर्व तेज गेंदबाज थे
महबूब अली जकी एक पूर्व तेज गेंदबाज थे. जकी ने नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोमिला जिले का शानदार प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भी खेला, जिसमें अबाहानी और धनमंडी जैसे प्रमुख क्लब शामिल थे. अपने क्रिकेट करियर के बाद महबूब अली जकी ने खुद को कोचिंग और खिलाड़ी विकास के लिए समर्पित कर दिया. वह 2008 में बीसीबी में हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में शामिल हुए और अपने काम से देश में तेज गेंदबाजी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.