T20 World Cup 2026: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कमान हैरी ब्रूक को दिया गया है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस टीम में टॉम बैंटन, जोस बटलर, ल्यूक वुड और विल जैक्स जैसे आईपीएल के खिलाड़ी मौजूद हैं, तो वहीं 2026 में होने वाले आईपीएल में 8.70 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी टीम से बाहर है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम में आईपीएल की कुल पांच टीमों के 9 खिलाड़ी विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड टीम से लियाम लिविंगस्टोन गायब
जी हां, हम जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम लियाम लिविंगस्टोन है। लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ₹8.75 करोड़ में खरीदा है, लेकिन फिर भी वो इंग्लैंड ने 2026 T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर है। लियाम लिविंगस्टोन एक विस्फोटक इंग्लिश ऑलराउंडर हैं।
गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ी शामिल
इंग्लैंड ने जिस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान किया है, उस टीम में आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी शामिल है। इंग्लैंड स्क्वाड में गुजरात टाइटंस टीम में शामिल टॉम बैंटन, जोस बटलर, ल्यूक वुड है। इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल और फिल साल्ट मौजूद हैं, लेकिन (RCB) में ही शामिल लियाम लिविंगस्टोन टीम से बाहर है।
इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, विल जैक्स, बेन डकेट, फिल साल्ट, लियाम डॉसन, जोश टंग, ल्यूक वुड, जेमी ओवरटन।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। इंग्लैंड का पहला मैच 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ है।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.