Michael neser BBL Catch;माइकल नेसर ने बिग बैश लीग के एक मैच में तीन साल पहले ऐसा कैच पकड़ा जिसपर जमकर विवाद हुआ था. सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट खेला था. बाउंड्री के नजदीक ब्रिस्बेन हीट के फील्डर माइकल नेसर ने 3 प्रयास में इस अविश्वसनीय कैच को लपका. इस कैच पर जमकर हो हल्ला हुआ था. हालांकि यह कैच नियमों के मुताबिक लीगल था.
माइकल नेसर ने 2023 में पकड़ा था अद्भुत कैच.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में इनदिनों बिग बैश लीग खेला जा रहा है. इस लीग में भारत को छोड़कर कई देशों के नामी गिरामी क्रिकेटर खेल रहे हैं. भारत में आईपीएल के बाद बीबीएल का नंबर आता है. जो जिसने टी20 लीग में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस लीग में खिलाड़ियों ने अपनी हुनर से कई बार फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह सच में हो रहा है जो वह देख रहा है.बीबीएल में आज ही के दिन तीन साल पहले माइकल नेसर ने एक ऐसा कैच लपका था जो अभी तक फैंस के जेहन में है. उस कैच पर जमकर बवाल हुआ था जब बल्लेबाज को आउट दिया गया. साल 2023 हुए इस वाकये का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग न्यू ईयर का बेस्ट कैच करार दे रहे हैं.
1 जनवरी, 2023 को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया. इस मैच में 19वें ओवर में जब सिडनी सिक्सर्स बैटिंग कर रही थी तब बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवाई शॉट खेला. बाउंड्री रोप के बाहर नेसर हवा में कूदे, गेंद पकड़ी, उसे खेलने के एरिया में वापस फेंका और फिर डिसमिसल पूरा करने के लिए बाउंड्री के अंदर चले गए. अंपायरों ने इस कोशिश को सही माना और सिल्क आउट हो गए. इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बवाल काटा. उस नियम की आलोचना की जिसने इस कोशिश को लीगल माना.