हैरी ब्रूक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैच के दौरान हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह कारनामा अपनी 57वीं पारी में किया और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. पारियों के हिसाब से वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले 12वें सबसे तेज बल्लेबाज बने, लेकिन गेंदों के मामले में वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड बेन डकेट के नाम था, जिन्होंने 3474 गेंदों में 3000 रन पूरे किए थे. ब्रूक ने यह उपलब्धि सिर्फ 3468 गेंदों में हासिल कर ली. इसके अलावा, हैरी ब्रूक इंग्लैंड के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए. उनसे आगे सिर्फ डेनिस कॉम्पटन हैं, जिन्होंने भी 57 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
हैरी ब्रूक ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (गेंदों के हिसाब से)
3468 गेंद – हैरी ब्रूक
3474 गेंद – बेन डकेट
3610 गेंद – एडम गिलक्रिस्ट
4047 गेंद – डेविड वॉर्नर
4095 गेंद – ऋषभ पंत
4129 गेंद – वीरेंद्र सहवाग
ऐसा रहा मुकाबला
जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 51 रन की मजबूत शुरुआत दी. डकेट 26 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. क्रॉली ने 37 रन बनाए. दोनों ओपनरों के अलावा जैकब बेथेल ने 40 रन की पारी खेलकर सीरीज में टीम की पहली जीत को संभव बनाया. हैरी ब्रूक 18 और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीता.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 4 रन से की थी. पहले विकेट के रूप में स्कॉट बोलैंड 22 के स्कोर पर आउट हुए. बोलैंड 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई. ट्रेविस हेड ने 46, स्टीव स्मिथ ने 24 और कैमरुन ग्रीन ने 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4, कप्तान बेन स्टोक्स ने 3, जोश टंग ने 2 और गस एटकिंसन ने 1 विकेट लिए.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 110 रन बनाए थे. हैरी ब्रूक ने 41, गस एटकिंसन ने 28 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 42 रन से पिछड़ गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2, और कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए थे. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 2, और ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए थे.
MCG पर टूटे कई रिकॉर्ड
MCG में खेले गए इस दो दिन के टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड टूटे. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टेस्ट में सिर्फ 479 गेंदों का सामना किया, जो टेस्ट इतिहास में उनका चौथा सबसे कम आंकड़ा है. दोनों पारियों में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 284 रन बनाए, जो उनका तीसरा सबसे कम स्कोर है. दूसरी पारी में 132 रन पर ऑल आउट होना, घरेलू एशेज टेस्ट में उनका संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, इंग्लैंड ने 33 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और उनका रन रेट 5.5 रहा, जो एशेज टेस्ट में रन चेज के दौरान दूसरा सबसे तेज रन रेट है.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.