MS Dhoni Pension: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखता है. क्रिकेटर्स जब खेलते हैं तो करोड़ों में कमाते हैं. ग्रेड ए + कैटेगरी के प्लेयर्स को तो सात करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. रिटायरमेंट के बाद भी बीसीसीआई खिलाड़ियों को पेंशन देती है.
धोनी को मिलती है 70 हजार रुपये पेंशन
जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी को BCCI हर महीने 70 हजार रुपये की पेंशन देता है. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस आधार पर धोनी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स की टॉप कैटेगरी में आते हैं, जिनकी पेंशन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये की गई थी.
सचिन तेंदुलकर को कितनी पेंशन मिलती है?
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को भी 70 हजार रुपये पेंशन मिलती है. युवराज सिंह को 60 हजार रुपये पेंशन मिलती है जबकि विनोद कांबली को हर महीने 30 हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है.
सिर्फ क्रिकेटर नहीं सफल बिजनेसमैन हैं धोनी
अगर बात सिर्फ धोनी की हो तो उनकी कमाई करोड़ों में है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर कई दूसरे साधनों से पैसे कमाते हैं, इसके अलावा अपने घर पर ही ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करते हैं. धोनी की नेटवर्थ 1200 करोड़ से ज्यादा आंकी जाती है. कुल मिलाकर धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि सफल बिजनेसमैन भी हैं.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.