AUS vs ENG 4th Ashes Test ICC Rates Pitch: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हाल ही में हुए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को ‘असंतोषजनक’ करार देते हुए एक डिमेरिट अंक दिया है. MCG में खेला गया यह मुकाबला दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया था, जिसके बाद पिच की जमकर आलोचना हुई और खूब बवाल मचा.
मैच रेफरी जेफ क्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिच गेंदबाजों को जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी. चौथे टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे. इंग्लैंड ने दो दिन के अंदर टेस्ट जीत लिया था. ICC ने एक बयान में कहा कि चौथे एशेज टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच असंतोषजनक थी, इसलिए ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत MCG को एक डिमेरिट अंक दिया गया है. अगर छह डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो मैदान पर एक साल का बैन लग सकता है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर आईसीसी ने सुनाया फैसला
जेफ क्रो ने कहा कि MCG की पिच गेंदबाजों को जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी. पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका. यह पिच असंतोषजनक थी और MCG को एक डिमेरिट अंक मिला है. मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पिच की आलोचना की थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट और सीरीज जीत चुका है. पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर शर्मनाक सीरीज हार से बचना चाहेगी.
About the Author

Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.