Sannia Ashfaq Instagram Post Imad Wasim: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऐलान किया कि उनकी सानिया अशफाक के साथ 6 साल की शादी टूट चुकी है. इमाद के इस ऐलान के कुछ समय बाद ही सानिया ने एक पोस्ट शेयर दर्द बयां किया. सानिया ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी शादी टूटने की असली वजह इस रिश्ते में अन्य महिला की मौजूदगी थी, जो इमाद से शादी करना चाहती थी.
तलाक के बाद सानिया का छलका दर्द
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम ने सानिया अशफाक से तलाक ले लिया. इमाद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें सानिया संग अपनी 6 साल की शादी टूटने की बात कही. इमाद ने पोस्ट में लिखा कि झगड़ों के चलते उनकी शादी टूटी है. हालांकि, उनके इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही सानिया ने इंस्टाग्राम पर बड़ा खुलासा किया है. सानिया ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें अपना दर्द बयां करते हुए रिश्ता टूटने की असली वजह एक अन्य महिला के इमाद संग संबंध बताए. सानिया ने यह भी कहा कि यह महिला इमाद वसीम से शादी करना चाहती थी.
सानिया ने किया बड़ा खुलासा सानिया अशफाक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी शादी टूटने की वजह अन्य महिला थी. उन्होंने लिखा, ‘मैं यह बात बहुत दर्द के साथ लिख रही हूं. मेरा घर टूट गया है और मेरे बच्चे अपने पिता से दूर हो गए हैं. मैं तीन बच्चों की मां हूं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी है, जिसे उसके पिता ने अभी तक गोद में नहीं लिया. यह कहानी मैं कभी साझा नहीं करना चाहती थी, लेकिन चुप रहना कमजोरी नहीं होता.’