virat kohli can break Virender sehwag records: विराट कोहली का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैचों में 1600 से ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे. इस सीरीज में कोहली वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इसके अलावा विराट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे की 33 पारियों में 55.23 की शानदार औसत और 95.50 के स्ट्राइक रेट से 1,657 रन बनाए हैं. कोहली का न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 154 रन है. इस दौरान कोहली ने छह शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. कोहली के नाम अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छह वनडे शतक हैं. आने वाली तीन मैचों की सीरीज में एक और शतक लगाते ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा करके वह वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने अपने वनडे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह शतक लगाए हैं.

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड.
सहवाग और पोंटिंग के साथ विराट 6 शतक जड़ चुके हैं
सहवाग ने 23 मैचों में जबकि पोंटिंग ने 50 मैचों में छह शतक जड़े हैं वहीं विराट को यहां तक पहुंचने के लिए 26 वनडे लगे. सचिन तेंदुलकर ने 41 मैचों में पांच शतक जड़े वहीं श्रीलंका के दिग्गज ओपनर सनथ जयसूर्या को यहां तक पहुंचने के लिए 45 मैचों का सहारा लेना पड़ा. कोहली की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर है. इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक और अर्धशतक जड़े.

कोहली 308 वनडे में सर्वाधिक 53 शतक जड़ चुके हैं
विराट कोहली अब तक भारत के लिए 308 वनडे खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 296 पारियों में 55.58 की शानदार औसत से 14,557 रन बनाए हैं. 37 वर्षीय कोहली ने 53 शतक और 76 अर्धशतक लगाए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान वनडे बल्लेबाजों में से एक साबित करता है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.