India squad for d ICC Men’s U19 World Cup announced: बीसीसीआई ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे होंगे जबकि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह मिली है. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा.
पांच बार की चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को ग्रुप B में न्यूजीलैंड, यूएस और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. इंडिया अपना अभियान 15 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में USA के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद 17 जनवरी को उसी जगह पर बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होंगे. वर्ल्ड कप से पहले इंडिया U19 टीम बेनोनी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी.

आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है. इसलिए दोनों साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे. दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और ICC पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में तीन से सात जनवरी 2026 तक बेनोनी में भिड़ेंगी. वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को टीम का कप्तान बनाया गया है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.