आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का कहना है कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है. खेलों के इस महाकुंभ में भारतीय एथलीट 100 मेडल जीत सकते हैं.जय शाह ने रन फॉर गर्ल चाइल्ड’ मैराथन को संबोधित करते हुए यह बात कही.
जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के बाद हमारा लक्ष्य 2036 में यहां ओलंपिक की मेजबानी करना है.’ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने आठ पदक जीते थे, इस प्रदर्शन का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि 2036 के लिए लक्ष्य कम से कम 100 पदक होना चाहिए जिसमें गुजरात का योगदान 10 पदक का हो.

जय शाह बोले- 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा गुजरात.
उन्होंने विश्वास जताया कि महिला एथलीट इनमें से कम से कम दो पदक जीतेंगी. शाह ने बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भी तारीफ की.
महिलाओं के खेलों के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले माता-पिता अक्सर चाहते थे कि उनके बेटे विराट कोहली जैसे बनें, लेकिन अब कई लोग चाहते हैं कि उनकी बेटियां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी क्रिकेटर बनें.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.