Team India’s Packed Schedule In 2026: नए साल 2026 में भारत 10 साल के बाद फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मेजबानी करेगा. वर्ल्ड कप का आयोजन 7 से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका का संयुक्त मेजबानी में होगा. भारतीय टीम के लिए आने वाला साल बहुत बिजी है. टीम इंडिया नए साल में टी20 वर्ल्ड कप से लेकर एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी.
टीम इंडिया 2026 में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 11 जनवरी से वनडे सीरीज से होगी. इस सीरीज का समापन 31 जनवरी को टी20 के जरिए होगा. यह सीरीज नए साल में भारत का पहली इंटरनेशनल असाइनमेंट होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम 2026 में काफी बिजी रहेगी .
टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से
एक दशक के लंबे इंतजार के बाद भारत एक बार फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी करेगा. जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मौजूदा चैंपियन टीम घरेलू धरती पर अपना खिताब बचाने का लक्ष्य रखेगी. आईपीएल 2026 के खत्म होने के बाद भारत अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. जिसमें एक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. हालांकि फिक्स्चर की पुष्टि हो गई है, लेकिन सटीक तारीखों को अभी फाइनल किया जाना बाकी है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां व्हाइट-बॉल की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल वनडे टीम की कमान संभालेंगे.
श्रीलंका का टेस्ट दौरा
अगस्त 2026 में टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. सीरीज का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह साल के दूसरे भाग में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण रेड-बॉल असाइनमेंट होगा. सीजन के बाद में भारत एक बार फिर अफगानिस्तान का सामना करेगा. इस बार तीन मैचों की टी20 सीरीज में. वेन्यू और तारीखों के बारे में डिटेल्स का अभी इंतजार है.

एशियाई खेलों में भागीदारी
भारत 19 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में भी हिस्सा लेगा. पारंपरिक रूप से बीसीसीआई इस इवेंट के लिए दूसरी टीम भेजता है. पिछले एडिशन में भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शानदार सफलता हासिल की थी. जब भारत की बी टीम एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी, तो सीनियर टीम घर पर रहकर वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. कैरेबियाई दौरे में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं.
न्यूजीलैंड का दौरा
अक्टूबर के अंत में टीम इंडिया दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. भारत का यह दौरा नवंबर तक चलेगा. न्यूज़ीलैंड में भारत के साधारण टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा होगी.

श्रीलंका के खिलाफ साल के आखिर की सीरीज
भारत 2026 सीजन का समापन श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के साथ करेगा. जिसमें तीन वनडे और तीन T20I शामिल होंगे. जो भारत की क्रिकेट टीम के लिए एक एक्शन से भरपूर साल का अंत होगा.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.