IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर बड़ा दिल दिखाया है। बीसीसीआई ने चक्रवात दितवाह से प्रभावित श्रीलंका की आर्थिक मदद करने के लिए एक बेहतरीन कदम बढ़ाया है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अतिरिक्त मैच खेलती हुए नजर आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के चेयरमैन शमी सिल्वा ने शुक्रवार 2 जनवरी, 2026 को इस बात की पुष्टि की है कि भारत श्रीलंका में एक्स्ट्रा मैच खेलेगा। भारत के इस कदम का शमी सिल्वा ने स्वागत किया है।
अगस्त में श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अगस्त 2026 में श्रीलंका जाएगी। इससे पहले भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस अच्छे कदम के तहत भारत श्रीलंका में टेस्ट मैच के अलावा, कुछ टी20 मैच भी खेल सकता है। खबरों के अनुसार टी20 मैच के पैसे दितवाह चक्रवाती में बेघर हुए लोगों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। हालांकि, अभी तक BCCI की तरफ से यह नहीं कहा गया है कि भारत श्रीलंका में कितना टी20 मैच खेलेगा।
श्रीलंका क्रिकेट के चेयरमैन शमी सिल्वा ने की पुष्टि
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस कदम की श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के चेयरमैन शमी सिल्वा ने शुक्रवार 2 जनवरी, 2026 को पुष्टि की। उन्होंने बीसीसीआई के कदम को सराहनीय बताया है और कहा कि अतिरिक्त होने वाले टी20 मैच की कमाई से दितवाह चक्रवाती में तबाह हुए लोगों के राहत कार्यों में मदद मिलेगी। SLC का राजस्व भी बढ़ेगा।
चक्रवात दितवाह से लाखों लोग प्रभावित हुए थे
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में श्रीलंका में दितवाह चक्रवाती तूफान ने खूब तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों बेघर हो गए थे। उस समय दितवाह चक्रवाती तूफान से परेशान श्रीलंका को भारत की तरफ से करीब 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर (US $450 Million) के सहायता पैकेज का प्रस्ताव भी दिया गया था। ऐसे में अगस्त 2026 में भारतीय टीम द्वारा एक्स्ट्रा मैच खेलना श्रीलंका के लिए राहत की खबर है।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.