Gautam Gambhir Coaching: हाल ही में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई के किसी बड़े अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनना चाहेंगे.
गंभीर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन हो सकता है इस पर फिर से विचार किया जाए. यह भारत के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जो पांच हफ्ते बाद शुरू हो रहा है. बीसीसीआई के अंदर अभी भी यह सोच है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के बाकी नौ टेस्ट के लिए गंभीर को ही कोच रखना सही होगा या नहीं.

गौतम गंभीर
T20 वर्ल्ड कप तय करेगा भविष्य?
भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं और अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी-फरवरी 2027 में पांच टेस्ट की सीरीज खेलने आएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘गंभीर को बोर्ड का पूरा सपोर्ट है. अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतती है या फाइनल में पहुंचती है तो वह कोच बने रहेंगे. देखना होगा कि क्या वह टेस्ट फॉर्मेट में भी कोच बने रहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘गंभीर को इसका फायदा है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं. वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनने में दिलचस्पी नहीं है.’ भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी गंभीर के समय में कई खिलाड़ी उतना सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, जितना राहुल द्रविड़ के समय करते थे, जब सभी की भूमिकाएं तय थीं. द्रविड़ के तीन साल के कार्यकाल में खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय मिलता था.
BCCI उठा सकता है बड़े कदम
टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल को बाहर करने का फैसला गंभीर का था और कई खिलाड़ियों को लगता है कि अगर भारतीय क्रिकेट के अगले ‘पोस्टर बॉय’ का यह हाल हो सकता है तो बाहर होने वालों में अगला नाम किसी का भी हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद दो महीने आईपीएल होंगे और बीसीसीआई के पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच या तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच रखने पर सोचने का समय होगा.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.