Jason Holder No Ball: ILT20 लीग में खेल रहे जेसन होल्डर का गेंदबाजी के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल होल्डर के हाथ से गेंद फिसल गई, जिसके बाद आंद्रे रसेल का रिएक्शन देखने लायक था. हालांकि, जेसन होल्डर सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए, लेकिन टीम को एक रन का नुकसान जरूर हो गया.
क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता है, जब रिलीजिंग पॉइंट से गेंदबाज के हाथ से गेंद की ग्रिप छूट जाती है, जिससे होता है ये है कि वह सही जगह पर नहीं गिरती है. ऐसी स्थिति में अंपायर उस गेंद को वाइड या फिर डेड बॉल करार देते हैं. क्योंकि गेंदबाज के द्वारा ये जानबूझ कर की गई गलती नहीं होती है, लेकिन होल्डर वाले मामले में अंपायर ने नो बॉल दिया. नो बॉल के बाद नाइटराइडर्स के लिए स्लिप में फील्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल पूरी तरह से हैरान थे. उन्हें अंपायर के फैसले पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था.
“TV Umpire to Director, can we check the height on this one for a No Ball?” 🫣
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जेसन होल्डर से जिस गेंद को डालने में गलती हुई वह लगभग चौथे स्लिप में जाकर गिरी. अक्सर टी20 क्रिकेट में इस पोजीशन पर फील्डिंग नहीं लगाई जाती है, लेकिन होल्डर आखिरी समय पर गेंद को धीमा करने में सफल रहे, जिससे वह बाउंड्री तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में टीम को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा. लीग के नॉकआउट मैच में इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहली बार क्वालीफायर में पहुंची अबू धाबी नाइट राइडर्स
वहीं इस मैच की बात करें तो अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम दुबई कैपिटल्स को 50 रन से हराकर लीग में पहली बार क्वालीफायर में पहुंची है. मुकाबले में नाइटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम 16.2 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई. गेंदबाजी में नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन, लियाम लिविंगस्टोन और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.