Who is Jerrssis Wadia: जेर्सिस वाडिया की बिग बैश लीग में धमाकेदार एंट्री हुई है. उन्होंने बिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 24 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा.जेर्सिस 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया.
3 दिसंबर, 2001 को भारत में जन्मे जेर्सिस वाडिया (Jerrssis Wadia) ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बड़ौदा के लिए एज-ग्रुप क्रिकेट खेला. वह मुंबई में पले-बढ़े. जहां उनके माता-पिता अभी भी रहते हैं. उनकी यात्रा धैर्य और लगन से भरी रही है. बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जेर्सिस वाडिया कोविड-19 महामारी से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के अंडर 19 प्रोग्राम का हिस्सा बने. कोविड की वजह से फ्लाइट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. बॉर्डर खुलने के बाद जेर्सिस वाडिया एडिलेड लौट आए और धीरे-धीरे साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर क्रिकेट के ज़रिए अपने करियर को फिर से बनाया. 2022-23 सीजन से वाडिया ने एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली जैसे क्लबों के लिए खेला. उन्होंने टॉप लेवल पर मौके का इंतजार करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

जेर्सिस वाडिया ने शुरुआती तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाए जबकि चौथी गेंद पर चौका जड़ा.
Unbelievable Jerrssis 🙌
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.