Sri Lanka Cricket Lasith Malinga: पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को शॉर्ट टर्म के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम का कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 15 दिसंबर से 25 जनवरी, 2026 तक रहेगा, जिसमें वे फरवरी-मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में श्रीलंकाई टीम की मदद करेंगे.
मलिंगा की श्रीलंका टीम में ‘एंट्री’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में मलिंगा के रूप में एक अहम और मजबूत नाम जोड़ा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि मलिंगा की नियुक्ति कम समय के लिए की गई है. वह 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक, यानी करीब एक महीने तक टीम के साथ काम करेंगे. SLC ने अपने बयान में कहा, ‘लसिथ मलिंगा आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को मार्गदर्शन देंगे. उनका इंटरनेशनल अनुभव और खासतौर पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की महारत से टीम को काफी फायदा मिलेगा.’

फास्ट बॉलिंग कंसल्टेंट के रूप में श्रीलंकाई टीम से जुड़े लसिथ मलिंगा.
लसिथ मलिंगा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 107 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट देकर 6 रन देना रहा है. मलिंगा 2014 की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारत को हराया था. आईपीएल में भी मलिंगा का नाम बहुत बड़ा रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच खेले और 170 विकेट लिए. फिलहाल वह पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी हैं.
श्रीलंका का किन टीमों से होगा मुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान से होगा. सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका अपनी शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. यह सीरीज 7 जनवरी से शुरू होगी. पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है, जबकि श्रीलंका की टीम का ऐलान अभी होना बाकी है. यह तीनों मुकाबले 7, 9 और 11 जनवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.