Mangesh Yadav VHT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगेश यादव को आईपीएल मिनी ऑक्शन में 5 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर चौंका दिया था. अब करोड़पति बनने के बाद मंगेश पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी से दुनिया के सामने उतरे हैं. एमपी के इस लेफ्ट आर्म बॉलर ने तमिलनाडु के खिलाफ 45 रन देकर दो विकेट लिए.
मध्य प्रदेश की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय (62 रन देकर तीन विकेट), दाएं हाथ के मध्यम गति गेंदबाज त्रिपुरेश सिंह (61 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव (45 रन देकर दो विकेट) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
आपको याद हो कि बीते महीने हुए आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगेश यादव 5.2 करोड़ रूपये में खरीद लिया था, जो उनके लिए ‘जिंदगी बदल देने वाली रकम’ है. सिर्फ 23 साल के मंगेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. RCB में वह संभवतः यश दयाल के रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
जवाब में शानदार फॉर्म में चल रहे यश दुबे (92 रन) और विकेटकीपर हिमांशु मंत्री (90 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी कर टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिलाई. मध्य प्रदेश ने आठ विकेट पर 283 रन बनाए.
दूसरे मुकाबलों की बात करें तो कर्नाटक के हाथों हार झेलने के बाद झारखंड ने जोरदार वापसी करते हुए राजस्थान को 73 रन से हरा दिया और ग्रुप में पहली जीत दर्ज की. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन की 129 रन की शानदार पारी और मध्यक्रम के बल्लेबाज अनुकूल रॉय के 52 रन की बदौलत 301 रन बनाए. जवाब में करण लांबा (102) के संघर्षपूर्ण शतक के बावजूद राजस्थान की टीम 50 ओवर में 228 रन पर सिमट गई.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.