Who is Mustafizur Rahman Replacement: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज कर दिया गया है. वहीं टीम को अब मुस्ताफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट ढूंढना है. ऐसे में बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने सुक्षाव दिया है कि वह मार्को यानसेन के जुड़वा भाई को रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर में शामिल कर सकते हैं.
ऐसे में अब बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम सुझाया है जो केकेआर के लिए धमाल मचा सकते हैं. इस खिलाड़ी का नाम है डुआन यानसेन. डुआन साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन के जुड़वा भाई है. डुआन सटीक लाइन-लेंथ के साथ लगातार 140-145 kmph स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. डुआन के अलावा भी कई और बड़े क्रिकेटर का नाम सामने आया है, लेकिन केकेआर के लिए ये अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे बेस्ट साबित हो सकता है.
श्रीवत्स गोस्वामी ने डुआन के लिए क्या कहा?
श्रीवत्स गोस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मार्को यानसेन के भाई डुआन यानसेन केकेआर के लिए अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, क्योंकि वह भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और वह मुस्ताफिजुर रहमान से बेहतर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. डुआन ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल मैच भी खेला है.
25 साल के डुआन इन दिनों जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए SA20 2025-26 में खेल रहे हैं. अपने पहले मैच में उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. डुआन अब तक पांच टीमों के लिए 48 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं और 329 रन भी बनाए हैं. ऐसे में केकेआर के लिए डुआन के पास एक अच्छा विकल्प और वह चाहेगी कि साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को अप्रोच करें.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
https://platform.twitter.com/widgets.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.