Match preview india women vs sri lanka women 4th t20i: भारत ने श्रीलंका के खिालफ टी20 सीरीज जीत ली है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 3-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम शाम 7:00 बजे खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतकर श्रीलंका पर अपना दबदबा बनाना चाहेगी.
टॉस भी भारत के पक्ष में रहा और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने तीनों बार टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, जिससे गेंदबाजों को कम ओस में गेंदबाजी करने का मौका मिला. भारतीय गेंदबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज को 40 रन से ज्यादा नहीं बनाने दिया. भारत टीम में कई बदलाव आजमा रहा है. अरुंधति रेड्डी ने पहले दो मैच खेले, फिर रेणुका ने तीसरे मैच में उनकी जगह ली. रेणुका ने मैच के बाद कहा कि हम 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं.

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें रविवार को टकराएंगी.
शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म दिखाई
हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद हम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं और अपने तय मानकों को बनाए रखना चाहते हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया. शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म दिखाई है. हालांकि स्मृति मंधाना अभी तक फॉर्म में नहीं लौटी हैं, उन्होंने तीन मैचों में 13.33 की औसत से 40 रन बनाए हैं.

मंधाना अब बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगी
मंधाना अब बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगी. देखना होगा कि क्या भारत इस मैच में युवा बल्लेबाज गुनालन कमलिनी और अनुभवी हरलीन देओल को मौका देता है. भारत ने अब तक बाकी सभी 13 खिलाड़ियों को मौका दिया है. श्रीलंका की टीम चमारी अटापट्टू की कप्तानी में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी और हर्षिता समरविक्रमा जैसी खिलाड़ी भी टीम में हैं, लेकिन कोई भी अच्छा नहीं खेल पाई है. अगर श्रीलंका को भारत को टक्कर देनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा खेलना होगा.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.