ENG vs AUS 5th Test Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड का ‘मास्टर स्ट्रोक’, सिडनी में ‘डेब्यू’ करेगा ये 277 विकेट लेने वाला बॉलर! 22 साल का स्टार भी लौटा
England team for 5th Ashes Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. 12 सदस्यीय टीम में दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और स्पिनर शोएब बशीर की एंट्री हुई है. वहीं, गस एटकिंसन को बाहर रखा गया है.
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
नई दिल्ली. एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चार जनवरी से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा. सीरीज पहले ही नाम कर चुकी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. वहीं, अब इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में दो बदलाव किए गए हैं. तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया गया है. इंग्लैंड भले ही यह सीरीज नहीं जीत सकता, क्योंकि वह सीरीज में 3-1 से पीछे है, लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम की नजरें जीत के साथ सीरीज खत्म करने पर होंगी. इंग्लैंड ने मेलबर्न में हुआ चौथा टेस्ट जीता था.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें