Mitchell Starc Wickets in Tests: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाने को तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025 -26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. 6 विकेट लेते ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल लेफ्ट आर्म बॉलर बन जाएंगे.
सिडनी टेस्ट में 6 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे स्टार्क.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2026 के अपने पहले ही मैच में एक बड़ा करिश्मा करने की तैयारी में हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से खेला जाएगा. जबरदस्त गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 3-1 से बढ़त दिलाने वाले स्टार्क की नजरें इस मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन करने पर होंगी. साथ ही स्टार्क एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करने की दहलीज पर भी हैं. अगर वह छह विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो टेस्ट इतिहास में वह सबसे सफल लेफ्ट आर्म बॉलर बन जाएंगे.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें