MrBeast Virat Kohli Collab: यह पहला मौका नहीं है जब ‘MrBeast’ नाम से महशूर जिमी डोनाल्डसन ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ वीडियो शूट करने की इच्छा जताई है. इससे पहले आईपीएल 2025 के दौरान जिमी ने विराट कोहली को खुला ऑफर दिया था. अब एक बार फिर ‘MrBeast’ के इस ऑफर से फैंस में ये Collab देखने की उत्सुकता बढ़ गई है.
Beast Games Season 2 के लॉन्च से पहले हाल ही में NDTV से बातचीत के दौरान इस अमेरिकी यूट्यूबर ने भारतीय फैंस के प्रति अपना प्यार खुलकर जाहिर किया और विराट कोहली के लिए एक खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. मैं जल्द ही फिर से भारत आना चाहता हूं. हे विराट कोहली, अगर आप यह इंटरव्यू देख रहे हैं, तो हम आपके साथ एक वीडियो शूट करना चाहते हैं. आप लोग हमेशा हमारे लिए शानदार रहे हैं. बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि भारत हमारे सबसे बड़े दर्शकों में से एक है, इसलिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं.’

MrBeast ने फिर दिया विराट कोहली को ऑफर.
आईपीएल के दौरान भी दिया था ऑफर
आईपीएल 2025 के दौरान भी ‘MrBeast’ ने विराट कोहली से कोलैब की मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हे विराट कोहली! क्या किसी तरह मैं आपको अपने वीडियो में ला सकता हूं?’ यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई थी और क्रिकेट व यूट्यूब फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला था. हालांकि, अभी तक यह कोलैबोरेशन नहीं हो पाया है, लेकिन ‘MrBeast’ की इस नए ऑफर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस यह कोलैब देखना चाहते हैं.
About the Author

Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.