Happy New Year MS Dhoni: नए साल के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ और बेटी के साथ थाइलैंड पहुंचे. धोनी की वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी.
इस तस्वीर में धोनी ने ब्लैंड रंग की की प्रिटेंड शर्ट पहन रखी है. वहीं उनके सिर पर गोल्डन हैट काफी डच रहा है. साक्षी ने भी सिर गोल्डन हैट पहन रखी हैं. धोनी एंड फैमिली की इस तस्वीर को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें नए साल की खूब बधाई मिल रही है.
View this post on Instagram
आईपीएल की तैयारी में जुटेंगे एमएस धोनी
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी अक्सर अपने फैमिली के साथ ही समय बिताते हैं. हालांकि, उन्हें समय-समय पर कुछ इवेंट में भी देखा जाता रहा है. रिटायरमेंट के बाद धोनी ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है. आईपीएल 2026 में धोनी सीएसके के लिए मैदान पर उतरेंगे. धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने पांच बार खिताबी जीत हासिल की है. हालांकि, ये माना जा रहा है कि धोनी का इस साल आखिरी आईपीएल हो सकता है.
बता दें कि धोनी आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि नए साल के जश्न के बाद माही सीएसके के लिए आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे. पिछले साल भी धोनी सबसे पहले सीएसके के कैंप जुड़े थे. हाल ही में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था और उम्मीद है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.