Mumbai Indians WPL 2026: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने वूमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर क्रिस्टन बीम्स को अपना स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है. फ्रेंचाइजी ने टीम की बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है.
फ्रेंचाइजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में क्रिस्टन ने कहा, ‘मैं यहां पहली बार कोच के तौर पर आई हूं. झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों में से एक और जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है, यह उनके साथ काम करने का एक शानदार मौका है.’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि उन्होंने बहुत लंबे समय में जीतने की लय बनाई है. आप सभी को इसी बारे में बात करते हुए सुनते हैं कि यह ग्रुप के खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े हैं. यह एक परिवार है. आप इसी परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं. मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर, आप यही करना चाहते हैं. एक ऐसे माहौल में जाना है जो वाकई बहुत मजबूत लगे. एक ऐसी टीम से जुड़ना, जो जीतना जानती हो.’
Spin आणि win ची recipe घेऊन #AaliRe 💙
https://platform.twitter.com/widgets.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.