Mustafizur Rahman Reaction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में केकेआर की टीम में शामिल थे, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा के कारण भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेटर को बैन करने की मांग की गई थी.
मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर की टीम ने मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ में खरीदा था. मुस्तफिजुर के लिए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी. ऐसे में आईपीएल रिलीज किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन आया है. BDक्रिकटाइम से बात करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने कहा, “अगर वे मुझे रिलीज कर रहे हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं?” रिपोर्ट के अनुसार मुस्तफिजुर इस फैसले से काफी दुखी हैं, क्योंकि उन्हें यह मौका मैदान पर प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि बाहरी परिस्थितियों की वजह से गंवाना पड़ा है.
केकेआर ओनर पर था भारी दबाव
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर केकेआर के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को विभिन्न समूहों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से फ्रेंचाइजी ने इस बांग्लादेशी क्रिकेटर को रिलीज किया. ऐसे में अब टीम आगामी सीजन के शुरू होने से पहले जल्द से जल्द उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करना चाहेगी. बता दें कि केकेआर ने मुस्तफिजुर को एक डेथ बॉलर स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. इस वजह से अब टीम को अपनी बॉलिंग के रणनीति में भी बदलाव करना होगा.
कैसा है मुस्तफिजुर का आईपीएल रिकॉर्ड
आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान रिकॉर्ड दमदार रहा है. बांग्लादेश का ये अनुभवी गेंदबाज इस लीग में पांच-पांच टीमों के साथ खेल चुके हैं. केकेआर उनकी छठी टीम होती. मुस्तफिजुर सबसे ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन सीजन में खेले. आईपीएल में उनके प्रदर्शन को उन्होंने कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 65 विकेट दर्ज है और वह काफी किफायती भी रहे हैं.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.